फतेहाबाद। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया के दो युवक रूस में फंसे हैं और पिछले 20 दिनों से उनका अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। स्टडी वीजा पर रूस गए अंकित जांगड़ा (23) और विजय पूनिया (25) को कथित रूप से नौकरी का लालच देकर रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन सीमा पर भेज दिया गया है।
परिजनों ने मंगलवार को फिर लघु सचिवालय पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनके बेटों को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। अंकित के भाई रघुबीर जांगड़ा ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा हाल ही में रूस में फंसे 27 भारतीय नागरिकों की सूची जारी की गई है, जिसमें अंकित और विजय का नाम भी शामिल है। इससे परिजनों को उम्मीद जगी है कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।