अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को एक अहम मामला सुन रहा है, क्या राज्य सरकारें एलजीबीटीक्यू+ बच्चों के लिए ‘कन्वर्जन थेरेपी’ यानी ‘लैंगिक रुझान या पहचान बदलने की कोशिश करने वाली थेरेपी’ पर प्रतिबंध लगा सकती हैं या नहीं। अमेरिका के लगभग आधे राज्यों ने ऐसी थेरेपी पर रोक लगा रखी है। अब कोर्ट यह तय करेगा कि ये रोक संविधान के मुताबिक है या नहीं।

You can share this post!
administrator